daily current .....• हाल ही में जिस संस्था ने भारत के छह राज्यों में शिक्षा में सुधार हेतु लगभग 3700 करोड़ रूपए के ऋण की मंजूरी प्रदान की है- विश्व बैंक • राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जुलाई • जिस राज्य सरकार ने हाल ही में 'कौशल कनेक्ट फोरम' नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है- कर्नाटक • हाल ही में जिस मंत्रालय ने पतंजलि की कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- आयुष मंत्रालय  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार हाल ही में जिसने संभाल लिया है- श्रीकांत माधव वैद्य • विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए जितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है-40 करोड़ डॉलर • जिस वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है- इंद्रमणि पांडेय • केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने महीने के लिए पूरे नगालैंड को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है- छह महीना • अर्जेंटीना के जिस फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700वां गोल पूरा किया- लियोनल मेसी • ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद जिसे चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- इमरान ख्वाजा - Study24x7
Social learning Network
30 followers study24x7 03 Jul 2020 09:48 PM study24x7 study24x7

daily current .....• हाल ही में जिस संस्था ने भारत के छह राज्यों में शिक्षा में सुधार हेतु लगभग 3700 करोड़ रूपए के ऋण की मंजू...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles