daily current ........• माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को जितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है-500 मेगावाट • जिस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वहअगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा-ईरान • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जिस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है- कुशीनगर • केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है-15,000 करोड़ रुपए • जिस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चोंको बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है-हरियाणा • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़ • साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और जिस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है- न्यूजीलैंड• भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल,एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें जितने तारीख तक रद्द कर दी हैं-12 अगस्त • केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है- चार हजार 125 करोड़ रुपये • वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है- त्रिपुरा  - Study24x7
Social learning Network
30 followers study24x7 27 Jun 2020 02:46 PM study24x7 study24x7

daily current ........• माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को जितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परिय...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles