IMF_ने_वैश्विक_वृद्धि_अनुमान_घटाया, भारत_की_वृद्धि_दर_भी_प्रभावित(4.8%)आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है. आईएमएफ के अनुसार, भारत समेत अन्य उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में उम्मीद से ज़्यादा गिरावट के चलते अनुमान घटाया गया. इसी संस्था ने अक्टूबर में विकास दर 6.0 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.हालांकि, आईएमएफ के अनुसार, अगले वित्त वर्ष से अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. आईएमएफ ने कहा कि साल 2020 और साल 2021 में आर्थिक वृद्धि दर 5.8 फीसदी और 6.5 फीसदी रह सकती है. आईएमएफ के ताजा अनुमान के मुताबिक साल 2019 में वैश्विक वृद्धि दर 2.9 फीसदी, साल 2020 में 3.3 फीसदी और साल 2021 में 3.4 फीसदी रहेगी. - Study24x7
Social learning Network
472 followers study24x7 22 Jan 2020 04:34 PM study24x7 study24x7

IMF_ने_वैश्विक_वृद्धि_अनुमान_घटाया, भारत_की_वृद्धि_दर_भी_प्रभावित(4.8%)
आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की ज...

See more

study24x7
Write a comment
Related Questions
500+   more Questions to answer
Most Related Articles