Current Affairs 2020 For June 06 Daily Latest Questions Upd - Study24x7
Social learning Network

Current Affairs 2020 For June 06 Daily Latest Questions Updated (HINDI)

Updated on 07 June 2020
study24x7
Daily Current Affairs
7 min read 0 views
Updated on 07 June 2020

UPSC, SSC, IAS, BANKING, DEFENCE, RAILYWAY और अन्य सरकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी दैनिक करंट अफेयर्स 2020 के अपडेट यहां पढ़ सकते हैं


UPSC, SSC, IAS, BANKING, DEFENCE, RAILYWAY और अन्य सरकारी (केंद्रीय और राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं) सहित सिविल, वित्त और प्रतियोगी परीक्षाओं में हालिया मामलों की घटनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए करंट मामलों के बारे में पढ़ने से मदद मिल सकती है। नीचे, हमने एक दैनिक करंट अफेयर्स प्रश्न प्रदान किया है जो हाल की खबरों के आधार पर अपडेट किया गया है।


06 जून, 2020 के लिए करंट अफेयर्स प्रश्न इस प्रकार है ? :-


Q1.विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस किस दिन मनाया जाता है

A 01 जून B 03 जून

C 02 जून C 07 जून


Q2.किस राज्य ने एक ऑनलाइन पार्टल " skill Register" लॉच किया है ? :-

A उतरप्रदेश B हिमाचलप्रदेश

C तमिलनाडु C बिहार


Q3.गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त इन्टरनेट सेवा देने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

A गुजरात B केरल

C तमिलनाडु C दिल्ली


Q4.Social media platform पर निम्न मे से कौन र्शीष पर है ?

A लॉयनल मैसी B क्रिस्टियानो रोनाल्डो

C केट्टी पैरी C विराट कोहली


Q.5 किस NGO ने WHO पुरस्कार जीता है?

A Goonj B Seeds

C Katha D Pallwaan


Q.6 किसने Icommit पहल की शुरूआत की है

A नरेद्र मोदी B आर के सिंह

C पीयूष गोयल D वी के सिंह


Q.7 Adidas ने किसे भारत मे ब्रांड अम्बेसडर नियुक्ति किया है ?

A सचिन तेदुंलकर B मानुषी चिल्लर

C अक्षय कुमार D प्रियंका चौपड़ा


Q.8 Safe online learning in the time of COVID-19 नामक बुकलेट किसने लांच की है

A राजनाथ सिंह B राम नाथ कोविद

C रमेश पोखरियाल निशंक D नेरद्र मोदी


Q.9 DLF का नया अध्यक्ष किसे नियुक्तकिया गया है

A ब्रजेन्द्र नवनीत B राजीव सिंह

C अनीता कोटवानी D इनमे से कोई नहीं


Q.10 थैंक्स माँम नामक वृक्षारोपण कार्यक्रम कहॉ शुरू किया गया है ?

A उतराखण्ड B मध्यपदेश

C राजस्थान D दिल्ली


इस प्रश्न का आंसर आपको देना है कमेंट में -------------


किस बैंक ने समर ट्रीटस अभियान शुरु किया है ?

A ICICI bank B HDFC Bank

C YES BANK D SBI bank


ऊपर दिए गए प्रश्न के उत्तर इस प्रकार है -

1 .(C) 2 (B) 3.(B) 4.(B) 5.(B) 6.(B) 7.(B) 8.(C) 9.(B) 10.(B)


अब अपने आगामी SSC परीक्षा को इन फ्री मॉक टेस्ट की मदद से अगले स्तर पर ले जाएं। विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया, आप इन मॉक टेस्ट के माध्यम से SSC को बेहतर बनाने के वास्तविक समय-परिदृश्य का अनुभव कर सकते हैं। शुभकामनाएँ!


MOCK TEST : - https://www.study24x7.com/course/online-free-ssc-mock-tests-1162

नोट: अपने आप को DAILYCURRENTAFFAIR पर नवीनतम अधिसूचना के साथ अद्यतन रखने के लिए हमारे पृष्ठ (https://www.study24x7.com/page/dailycurrentaffair) का पालन करें।








study24x7
Write a comment...