दिल्ली में नई इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी लॉन्च
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए एक अहम और बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी ( Electric Vehicle Policy) लॉन्च की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी लॉन्च कर दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 07 अगस्त 2020 को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी सरकार ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी नोटिफाई कर दिया है. इसके तहत केजरीवाल सरकार दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस व रोड टैक्स से छूट देगी और नए वाहनों के लिए 1.5 लाख रुपये तक का इसेंटिव उपलब्ध कराएगी.
इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का मकसद अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, रोजगार सृजित करना और प्रदूषण का स्तर घटाना है