भारत को मिली T20 वर्ल्ड कप-2021 की मेजबानी

Vipin kumar gangwar Published on 09 August 2020

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. कोरोना वायरस के कारण इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप एक साल के लिए टल गया है. वहीं, अगले साल यानी 2021 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होगा. बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अर्ल एडिंग्स भी मौजूद थे. यह फैसला 07 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई आईसीसी की बैठक में लिया गया.

न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 को कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है. साथ ही पुरुष टी20 विश्व कप को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है.साल 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप अब भारत में होगा जबकि 2022 के टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी.

टी20 वर्ल्ड कप अगले साल

भारत में होने वाला टी20 विश्व कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को तय किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप-2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा.

महिला वनडे वर्ल्ड कप

आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है. अब यह टूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा.