बिहार सरकार ने 'संजीवन' ऐप लॉन्च किया

Vipin kumar gangwar Published on 03 August 2020


बिहार सरकार ने हाल ही में 'संजीवन' ऐप लॉन्च किया है. कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इस एप के माध्यम से लोगों को कोविड 19 से संबंधित सभी जानकारियां मिलेगी.

बिहार में कोरोना से लड़ने में संजीवन ऐप मदद करेगा. स्वास्थ्य विभाग के इस ऐप से संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार और नजदीकी हॉस्पिटल में खाली बेड की जानकारी मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी पर काबू पाने हेतु अपना नया संजीवन ऐप तैयार किया है.


ऐप से संबंधित मुख्य बातें


• इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद कोविड-19 से संबधित सारी जानकारी ले सकते हैं.

• इसके साथ ही कोविड-19 की जांच के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और जांच का परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं.

• नजदीकी आइसोलेशन सेंटर, कोविड केयर सेंटर और जांच केंद्र की जानकारी ली जा सकती है तथा होम आइसोलेशन के लिए स्व-घोषणा कर सकते है.

• इस ऐप में चैट बॉट की भी व्यवस्था है, जिस पर कोविड-19 से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते है.

• ऐप से टॉल फ्री नंबर 102 और चिकित्सीय सलाह व परामर्श के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर सीधे डायल किया जा सकता है.

ऐप को कहां से करे डाउनलोड


संजीवन मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से 3 अगस्त के बाद से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस ऐप को राज्य स्वास्थ्य समिति के बेवसाइट statehealthsocietybihar.org या स्वास्थ्य विभाग के बेवसाइट www.health.bih.nic.in तथा मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, राज्य में कोविड-19 मरीज़ों के परिजनों को अब रोज़ उनका हेल्थ बुलेटिन भेजा जाएगा.