ICC ने लिया बड़ा फैसला, टी-20 वर्ल्ड कप 2020 हुआ स्थगित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण 20 जुलाई 2020 को स्थगित कर दिया. आईसीसी ने दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को अब 2021 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा. आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आयोजन के दरवाजे खुल गए हैं. बीसीसीआइ को आइपीएल 2020 के आयोजन के लिए अक्टूबर-नवंबर की विंडो मिल गई है.
आइसीसी की बोर्ड मीटिंग यह फैसला लिया गया?
दरअसल, 20 जुलाई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आइसीसी की बोर्ड मीटिंग हुई. इसी मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के भविष्य का फैसला करना था, क्योंकि अब इस टूर्नामेंट में बहुत कम समय बाकी रह गया था. ICC Men's T20 World Cup 2020 ऑस्ट्रेलियाई की मेजबानी में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होना था, लेकिन काफी समय से लग रहा था कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल ये टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा,
आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप के तीन सालों का शिड्यूल
आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को 2021 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मैच 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा.
आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को 2022 के अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा.
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को 2023 के अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा. इसका फाइनल मैच 26 नवंबर 2023 को खेला जाएगा.