उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स लॉन्च किया

Vipin kumar gangwar Published on 09 July 2020


भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 05 जुलाई 2020 को भारत में अपना पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च कर दिया है

ये ऐप शुरुआत में 8 भाषाओं में उपलब्ध कराई गई है. इसमें साथ ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी.

ऐप का मुख्य उद्देश्य

इस ऐप का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया ऐप के फीचर्स को जोड़ कर एक ही ऐप में उपलब्ध करना है. इस ऐप की खास बात यह है कि इसे सुपर सोशल मीडिया ऐप के तौर पर पेश किया गया है. इस ऐप के जरिए चैटिंग के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विसेज भी ली जा सकेगी.

देश का पहला सोशल मीडिया ऐप

एलिमेंट्स को एक हजार से अधिक आई टी प्रोफेशनल्स ने तैयार किया है. एलिमेंट्स भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर ऐप है. इस ऐप की खास बात यह है कि यूजर्स की परमिशन के बिना उनका डाटा किसी तीसरी पार्टी को नहीं दिया जाएगा.

ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का भी इस्तेमाल

इस ऐप के जरिए यूजर्स फेसबुक (Facebook) की तरह सोशल मीडिया फीड्स का तो इस्तेमाल कर ही सकेंगे. साथ ही, यूजर्स इसके जरिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.